चीन, यूरोप समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं। चीन में कोरोना के मामले सारे पिछले रिकॉर्ड को तोड़ रहे हैं। पश्चिमी यूरोप के भी कई देशों में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि चीन में मामले बढ़ने के पीछे Omicron का सब-वैरिएंट BA.2 है। ये अब तक का सबसे ज्यादा संक्रामक और तेजी से फैलने वाला वैरिएंट माना जा रहा है।