देश में कोरोनावायरस पर लगाम कसने के लिए सरकार वैक्सीनेशन (Vaccination) पर जोर दे रही है। वैक्सीन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं। इस बीच देश की एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) ने वैक्सीन लगवा चुके लोगों के लिए किराए में 10 फीसदी छूट देने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है वो फ्लाइट का टिकट बुक करते समय किराए में 10 फीसदी छूट का ऑफर ले सकते हैं।