ICC ODI वर्ल्ड कप में भारत के फाइनल में पहुंचते ही अहमदाबाद में खुशी की लहर छा गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही भारत का फाइनल मुकाबला होने वाला है। 19 नवंबर को भारत ने इसी मैदान में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को चारों खाने चित्त किया था। ऐसे में भारत को वर्ल्ड कप हाथ में लिए देखने के लिए फैंस भारी से भारी कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं। फैंस के लिए होटल से लेकर मैच की टिकट का जुगाड़ करना पहले से भी महंगा हो गया है। फ्लाइट के दाम आसमान छू रहे हैं वहीं होटल में कमरा लेना बजट से बाहर हो गया है।
