Jasprit Bumrah Birthday: भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के लिए आज का दिन यानी 6 दिसंबर बेहद खास है। टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में परचम लहराने वाले धमाकेदार गेंदबाज और 'यॉर्कर किंग (Yorker King)' जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का आज जन्मदिन है। गुजरात के अहमदाबाद में 6 दिसंबर 1993 को जन्में जसप्रीत बुमराह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनकी गेंदबाजी के देश विदेश हर जगह चर्चे होते हैं। बुमराह फिलहाल चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन वे जल्द ही वापसी करेंगे।
बुमराह पिछले कुछ वर्षों में तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में टीम इंडिया का मुख्य आधार बनकर उभरे है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस के लिए 'यॉर्कर स्पेशलिस्ट (yorker specialist)' के रूप में शुरुआत करने के बाद भारत के तेज गेंदबाज ने अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज अपना 28वां जन्मदिन (Jasprit Bumrah Birthday Special) मना रहे हैं। बुमराह अबतक भारत के लिए 72 वनडे, 60 टी20 और 30 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जहां वनडे इंटरनेशनल मैचों में बुमराह 24.30 की एवरेज से 121 विकेट ले चुके हैं।
वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 20.22 की औसत से 70 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही टेस्ट मैचों में बुमराह के नाम पर 21.99 की औसत से 128 विकेट दर्ज हैं। सितंबर 2019 में जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में हैट्रिक बनाई थी। वह क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेंट में हैट्रिक लेने वाले महज तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं।
'यॉर्कर किंग' की 5 ऐतिहासिक पारियां
5/27 बनाम श्रीलंका (2017)
जसप्रीत बुमराह ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में पांच विकेट लिया था। बुमराह के असाधारण स्पैल ने लंका को 217 रनों पर ढेर कर दिया। भारत ने आसानी से इस मैच को जीत लिया था। उन्होंने इस मैच में 27 रन देकर 5 विकेट झटके थे। बुमराह को शानकर प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला था।
6/19 बनाम इंग्लैंड (2022)
जसप्रीत बुमराह ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में विपक्षी टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया था। 'द ओवल' में खेले गए इस मैच में सिर्फ 19 रन देकर 6 विकेट लिया था। बुमराह की बदौलत भारत ने 10 विकेट से यह मैच जीत लिया था।
2/20 बनाम इंग्लैंड (2017)
2017 में भारत को तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-1 से बराबरी करने में बूम बूम बुमराह का अहम योगदान था। इंग्लैंड को 6 गेंदों में सिर्फ 8 रन चाहिए थे, लेकिन बुमराह ने केवल दो रन दिए और अंतिम ओवर में दो विकेट लेकर नागपुर में भारत को दूसरे टी20 में जीत हासिल करने में मदद की।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6/33, (2018)
बुमराह ने 2018 में मेलबर्न टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस मैच में बुमराह ने 33 रन देकर 6 विकेट लेकर चटकाए थे, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया 151 रन पर सिमट गई। उनके कारनामों के कारण भारत ने पहली पारी की बढ़त हासिल की थी। बाद में विराट कोहली एंड कंपनी की बदौलत आखिरकार इस टेस्ट में जीत दर्ज की थी।
6/27 बनाम वेस्टइंडीज (2019)
जसप्रीत बुमराह ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 27 रन देकर 6 विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बुमराह ने मेजबानों पर कहर बरपाया और कैलीप्सो किंग्स अपनी पहली पारी में केवल 117 रन पर सिमट गई। भारत यह मैच जीत गया और वेस्टइंडीज में शानदार टेस्ट सीरीज जीत हासिल की।