Happy Birthday Sachin Tendulkar: देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित भारतीय क्रिकेट टीम के महान क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज यानी सोमवार (24 फरवरी) को 50 साल के हो गए हैं। देश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन किसी उत्सव से कम नहीं है, क्योंकि सचिन तेंदुलकर का जन्म 1973 में इसी दिन हुआ था। दुनिया के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर ने बहुत छोटी उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। एक समय सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज था। वह देश के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें ‘भारत रत्न’ से नवाजा गया।