Get App

Happy Birthday Sachin: क्रिकेटर से कैसे बन गए 'भगवान', 50वें बर्थडे पर जानें सचिन के जीवन की ‘A to Z’ कहानी

Happy Birthday Sachin Tendulkar: देश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन किसी उत्सव से कम नहीं है, क्योंकि सचिन तेंदुलकर का जन्म 1973 में इसी दिन हुआ था। दुनिया के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर ने बहुत छोटी उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। एक समय सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज था

Curated By: Akhileshअपडेटेड Apr 24, 2023 पर 9:30 PM
Happy Birthday Sachin: क्रिकेटर से कैसे बन गए 'भगवान', 50वें बर्थडे पर जानें सचिन के जीवन की ‘A to Z’ कहानी
Happy Birthday Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं

Happy Birthday Sachin Tendulkar: देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित भारतीय क्रिकेट टीम के महान क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज यानी सोमवार (24 फरवरी) को 50 साल के हो गए हैं। देश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन किसी उत्सव से कम नहीं है, क्योंकि सचिन तेंदुलकर का जन्म 1973 में इसी दिन हुआ था। दुनिया के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर ने बहुत छोटी उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। एक समय सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज था। वह देश के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें ‘भारत रत्न’ से नवाजा गया।

महज 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले सचिन तेंदुलकर ने 24 साल तक इस खेल पर राज किया। यही कारण है कि भारतीय खेल प्रेमी सचिन को 'क्रिकेट का भगवान (God of Cricket)' भी कहते हैं। वह इतिहास में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 सहित कुल 100 इंटरनेशनल शतक बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 200 मैचों में 15,921 रनों के साथ सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।

भारतीयों के लिए सचिन तेंदुलकर ‘हर परिस्थितियों’ में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। इस महान बल्लेबाज को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे 10 साल हो गए हैं। यह दिग्गज जब आज अपना 50वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं तो हम उनके जीवन के घटनाक्रम को पेश कर रहे हैं जिसमें उनसे संबंधित लोग, स्थान और घटनाएं शामिल हैं जो साढ़े तीन दशक से हमारे जीवन पर हावी रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें