IND VS ENG 4th Test: टीम इंडिया ने रविवार को रांची (Ranchi Test) में इग्लैंड के साथ चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 192 रन के लक्ष्य के जबाव में दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए थे। भारत को जीत के लिए 152 रन की और जरूरत है, जबकि अभी दो दिन बाकी हैं। इस बीच, अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने शानदार फिल्डिंग करते हुए दो कैच लिए। लेकिन सिली प्वाइंट पर फिल्डिंग करते समय हेलमेट नहीं पहनने पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनकी खिंचाई भी की।