IPL 2023 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नीलामी में इंग्लैंड के सैम करेन ने इतिहास रच दिया है। सैम करेन (Sam Curran) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने रिकॉर्ड 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसके साथ ही वह IPL नीलामी में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। कुरेन की बेस प्राइस महज 2 करोड़ रुपये थी। आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में अभी तक दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को सर्वाधिक कीमत पर खरीदा गया था। राजस्थान रॉयल्स ने 2021 में उन्हें 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। मॉरिस अब संन्यास ले चुके हैं।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है। ग्रीन आईपीएल नीलामी में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे क्रिकेटर हैं। वहीं, बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को अपनी टीम में शामिल करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये अदा किए। स्टोक्स का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। उन्हें खरीदने के लिए राजस्थान, RCB और लखनऊ की टीम भी रेस में रहीं।
नीलामी के शुरुआती सेट में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) का भी जलवा देखने को मिला। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने रिकॉर्ड 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। ब्रूक का बेस प्राइस महज 1.5 करोड़ रुपये था। उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिली। इसके साथ ही मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की भी इस बार लॉटरी लग गई। मयंक को सनराइजर्स ने 8.25 करोड़ रुपये की कीमत में अपनी टीम के साथ जोड़ा है।
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। पूरन पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को उनके बेस प्राइस पर दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम के साथ जोड़ा है।
ईशांत ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा था। इसके अलावा तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने अपने साथ जोड़ा है। उनादकट को 50 लाख रुपये में सुपर जॉयंट्स ने खरीदा है। स्पिन गेंदबाजों में आदिल राशिद को सनराइजर्स हैदराबाद ने दो करोड़ रुपये में खरीदा है। जबकि मयंक मार्कंडे 50 लाख रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर विव्रांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा है। उन्हें खरीदने के लिए KKR ने भी बोली लगाई थी। सौराष्ट्र की रन मशीन समर्थ व्यास को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख में खरीदा है। जबकि संवीर सिंह को भी 20 लाख में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया।
उपेंद्र सिंह यादव को भी सनराइजर्स हैदराबाद ने 25 लाख रुपये में खरीदा है। अंडर-19 के स्टार क्रिकेटर रहे निशांत सिद्धू को चेन्नई ने 60 लाख रुपये में खरीदा है। निशांत का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। अजिंक्य रहाणे को चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा है।
युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी को गुजरात टाइटन्स ने 6 करोड़ रुपये खरीदा है, जबकि बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में जोड़ा है। दिल्ली ने मुकेश को खरीदने के लिए 5.5 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई।
घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एन जगदीशन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 90 लाख रुपये में खरीदा है। इसके अलावा IPL में भारत के पहले शतकवीर मनीष पांडे को 2.40 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है।
नीलामी की शुरुआत में सबसे पहले बोली न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) पर लगी। केन विलियमसन को मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है। वह पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे। उन्हें हैदराबाद ने नीलामी के लिए रिलीज कर दिया था।