IPL Mini Auction 2023 Live Updates: केरल के कोच्चि (Kochi) में आज यानी 23 दिसंबर (December 23) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मिनी ऑक्शन (TATA IPL 2023 Mini Auction) जारी है। इस नीलामी में कुल 405 खिलाडियों की बोली लगेगी। 991 क्रिकेटरों ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 405 प्लेयर्स को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। ऑक्शन में भाग लेने के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों के प्रतिनिधि कोच्चि पहुंच चुके हैं। 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय, जबकि 132 क्रिकेटर विदेशी हैं। इसके अलावा चार खिलाड़ी एसोसिएट्स देशों के शामिल हैं। IPL ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कुल कैप्ड खिलाड़ी 119 हैं, जबकि अनकैप्ड खिलाड़ी 282 हैं।