India tour of West Indies: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में करारी हार के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लगभग 1 महीने का ब्रेक मिलने की उम्मीद है। इस अहम मुकाबले के बाद टीम इंडिया को जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करने जा रही है, जहां तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का सीधा प्रसारण Jio Cinema के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भारतीय फैंस फ्री में देख सकते हैं।