Get App

Jio Cinema पर फ्री में देख सकेंगे भारत और वेस्टइंडीज के मैच, हासिल किया डिजिटल अधिकार

भारत डोमीनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के नए चक्र में अपने अभियान की शुरुआत करेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार सीरीज का दूसरा टेस्ट 20 से 24 जुलाई तक त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 14, 2023 पर 2:01 PM
Jio Cinema पर फ्री में देख सकेंगे भारत और वेस्टइंडीज के मैच, हासिल किया डिजिटल अधिकार
Jio Cinema को टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे के लिए डिजिटल राइट्स मिल गए हैं

India tour of West Indies: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में करारी हार के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लगभग 1 महीने का ब्रेक मिलने की उम्मीद है। इस अहम मुकाबले के बाद टीम इंडिया को जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करने जा रही है, जहां तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का सीधा प्रसारण Jio Cinema के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भारतीय फैंस फ्री में देख सकते हैं।

CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, Jio Cinema को टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे के लिए डिजिटल राइट्स मिल गए हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टेस्ट मुकाबले शाम को साढ़े सात बजे से शुरू होंगे। जबकि वनडे मुकाबलों का टाइम शाम के सात बजे रखा गया है। इन दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैच के बाद तीन मैचों का वनडे सीरीज खेला जाएगा। वहीं आखिरी में दोनों टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज में एक-दूसरे से टकराएगी जो रात को 8 बजे शुरू किए जाएंगे।

भारत डोमीनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के नए चक्र में अपने अभियान की शुरुआत करेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार सीरीज का दूसरा टेस्ट 20 से 24 जुलाई तक त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा।

बता दें कि हाल ही में भारत लंदन में डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार गया था। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत 27 जुलाई से एक अगस्त तक वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के साथ इस साल अक्टूबर-नवंबर में स्वदेश में होने वाले विश्व कप की अपनी तैयारी जारी रखेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें