Get App

Rishabh Pant: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कार एक्सीडेंट में क्रिकेटर ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

Rishabh Pant: रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास मोड़ पर उनकी कार कर एक्सीडेंट हुआ। गंभीर रूप से घायल ऋषभ को दिल्ली रोड पर स्थित सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 30, 2022 पर 10:09 AM
Rishabh Pant: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कार एक्सीडेंट में क्रिकेटर ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
Rishabh Pant दिल्ली-देहरादून हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर घायल हो गए

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का दिल्ली से अपने घर लौटते समय भीषण एक्सीडेंट (Car Accident) हो गया। दिल्ली-देहरादून हाईवे (Delhi-Dehradun Highway) पर शुक्रवार सुबह हुए कार हादसे में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए। पंत को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके सिर, पीठ और पैरों में गंभीर चोट आई है। फिलहाल, उनकी हालत स्थिर है। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास मोड़ पर उनकी कार कर एक्सीडेंट हुआ। गंभीर रूप से घायल ऋषभ को दिल्ली रोड पर स्थित सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है। वहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। खानपुर विधायक उमेश कुमार उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रुड़की बॉर्डर के पास क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ। दुर्घटना में उनकी कार में आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि पंत की कार हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई। ऋषभ पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। हादसा मंगलौर थाना क्षेत्र के NH-58 पर हुआ।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने और जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में भारतीय क्रिकेटर सिर पर पट्टी बांधे हुए और पीठ पर गंभीर चोटों के साथ दिखाई दे रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें