Happy Birthday Sachin Tendulkar: दुनिया भर में जब भी क्रिकेट के बारे में चर्चा की जाती है तो उसमें सबसे पहला नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम सामने आता है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट में जो भूमिका निभाई है, उसे जिंदगी भर नहीं भुलाया जा सकता है। 200 टेस्ट मैच खेलने वाले और 100 शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान (God Of Cricket) भी कहा जाता है। उन्हें भगवान बनाने में सचिन के भाई का अहम योगदान माना जाता है। आज उनका जन्मदिन है। सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था। उनके क्रिकेट के गुरु रमाकांत अचरेकर थे।