Get App

Happy Birthday Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान का जन्मदिन आज, बेशुमार दौलत, IPL में कभी नहीं हुए नीलाम

Happy Birthday Sachin Tendulkar: क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज (24 अप्रैल) 51 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 24 अप्रैल, 1973 को मुंबई में हुआ था। उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। भगवान बनाने में उनके भाई के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में तमाम बड़े रिकॉर्ड बनाए

Jitendra Singhअपडेटेड Apr 24, 2024 पर 9:30 AM
Happy Birthday Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान का जन्मदिन आज, बेशुमार दौलत, IPL में कभी नहीं हुए नीलाम
Sachin Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर संन्यास लेने के बाद भी आज वो हर महीने करोड़ों कमा रहे हैं।

Happy Birthday Sachin Tendulkar: दुनिया भर में जब भी क्रिकेट के बारे में चर्चा की जाती है तो उसमें सबसे पहला नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम सामने आता है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट में जो भूमिका निभाई है, उसे जिंदगी भर नहीं भुलाया जा सकता है। 200 टेस्ट मैच खेलने वाले और 100 शतक जड़ने वाले दुन‍िया के एकमात्र ख‍िलाड़ी सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान (God Of Cricket) भी कहा जाता है। उन्हें भगवान बनाने में सचिन के भाई का अहम योगदान माना जाता है। आज उनका जन्मदिन है। सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था। उनके क्रिकेट के गुरु रमाकांत अचरेकर थे।

सचिन तेंदुलकर खुद बता चुके हैं कि अजीत और उन्होंने एकसाथ क्रिकेट के सपने को जिया है। वो अजीत ही थे जिन्होंने सचिन तेंदुलकर के अंदर एक प्रतिभा को परखा था और अपने भाई को आगे बढ़ाने के लिए अजीत ने अपने क्रिकेट करियर को त्याग दिया था। ये बात है उस समय की जब सचिन तेंदुलकर 11 साल के थे। तब अजीत उन्हें कोच रमाकांत आचरेकर के पास ले गए थे। हालांकि सचिन पहले प्रयास में असफल रहे, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने कोच को प्रभावित कर दिया।

भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर

सचिन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 34,000 से अधिक रन बनाए। 100 शतक लगाए और 164 अर्धशतकीय पारियां भी खेलीं। सचिन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 201 विकेट अपने नाम किए। साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े में टेस्ट मुकाबले के बाद उन्होंने शानदार करियर पर विराम लगाने की घोषणा की थी। उन्होंने ब्रेट ली, ग्लेन मैक्ग्राथ और शेन वॉर्न जैसे महान गेंदबाजों के खिलाफ खूब सारे रन बनाए थे। सचिन को देश के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें