Get App

Narendra Modi 3.0: साइबर फ्रॉड करने वालों की खैर नहीं! नई सरकार के पहले 100 दिन में शुरू होगा Cyber Fraud Mitigation Centre

साइबर फ्रॉड मिटिगेशन सेंटर (CFMC) ऐसी जगह होगी, जहां साइबर फ्रॉड रोकने वाली सभी एजेंसियां एक साथ बैठेंगी। इनमें बैंकों के प्रतिनिधि, लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियां, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स आदि शामिल होंगे। अभी सभी एजेंसियों के अलग-अलग बैठने से कार्रवाई में देर हो जाती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 24, 2024 पर 12:57 PM
Narendra Modi 3.0: साइबर फ्रॉड करने वालों की खैर नहीं! नई सरकार के पहले 100 दिन में शुरू होगा Cyber Fraud Mitigation Centre
CFMC साइबर फ्रॉड से रियल टाइम में निपटेगा, जिससे फ्रॉड के शिकार व्यक्ति का पैसा फ्रॉड करने वालों के हाथों में जाने से बच जाएगा।

साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) करने वालों की अब खैर नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने साइबर फ्रॉड खत्म करने के लिए एक बड़ा प्लान बनाया है। नई सरकार के पहले 100 दिन के अंदर इस पर अमल हो जाएगा। गृह मंत्रालय एक नया विंग शुरू करने जा रहा है। यह साइबर फ्रॉड से रियल टाइम में निपटेगा, जिससे फ्रॉड के शिकार व्यक्ति का पैसा फ्रॉड करने वालों के हाथों में जाने से बच जाएगा। सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार इंडियन साइबरक्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर के तहत जल्द साइबर फ्रॉड मिटिगेशन सेंटर बनाने जा रही है।

सभी एजेंसियां तुरंत लेंगी एक्शन

एक सीनियर अफसर ने न्यूज18 को बताया कि फाइनेंशियल फ्रॉड रोकने में शामिल सभी लोग एक लोकेशन से काम करेंगे। वे एक जगह बैठेंगे। अभी ऑनलाइन फ्रॉड रोकने वाली सभी एजेंसियां अपने-अपने ऑफिसेज से काम करती हैं। इनमें सरकार, बैंक, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स, आईटी इंटरमीडियरीज और सोशल मीडिया कंपनियां शामिल हैं। अलग-अलग जगह बैठने से उनके बीच कम्युनिकेशन इलेक्ट्रॉनिक तरीके से होता है। इससे फाइनेंशियल फ्रॉड या ट्रांजेक्शन को रोकने में देर हो जाती है।

CFMC से मिलेगी बड़ी मदद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें