साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) करने वालों की अब खैर नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने साइबर फ्रॉड खत्म करने के लिए एक बड़ा प्लान बनाया है। नई सरकार के पहले 100 दिन के अंदर इस पर अमल हो जाएगा। गृह मंत्रालय एक नया विंग शुरू करने जा रहा है। यह साइबर फ्रॉड से रियल टाइम में निपटेगा, जिससे फ्रॉड के शिकार व्यक्ति का पैसा फ्रॉड करने वालों के हाथों में जाने से बच जाएगा। सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार इंडियन साइबरक्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर के तहत जल्द साइबर फ्रॉड मिटिगेशन सेंटर बनाने जा रही है।