Get App

DAC की अहम बैठक में आज 1.4 लाख करोड़ के डिफेंस इक्विपमेंट खरीदने पर हो सकता है फैसला

आज रक्षा मंत्री की अगुवाई में Defence Acquisions Council (DAC) की बैठक होगी। इस बैठक में देश को 97 तेजस फाइटर जेट और Aircraft carrier मिलने का रास्ता साफ हो सकता है। आज की बैठक में सेना के लिए 1.4 लाख करोड़ के डिफेंस इक्विपमेंट खरीदने पर फैसला हो सकता है

Lakshman Royअपडेटेड Nov 30, 2023 पर 2:17 PM
DAC की अहम बैठक में आज 1.4 लाख करोड़ के डिफेंस इक्विपमेंट खरीदने पर हो सकता है फैसला
HAL कंपनी तेजस फाइटर जेट बनाती है और Cochin Shipyard एयरक्राफ्ट कैरियर बनाती है। इसलिए इस बैठक में होने वाले फैसले से दोनों स्टॉक्स में एक्शन नजर आ सकता है

डिफेंस कंपनियों के लिए आज बड़ा दिन है। आज देश को 97 तेजस फाइटर जेट और Aircraft carrier मिलने का रास्ता साफ हो सकता है। आज दोपहर रक्षा मंत्री की अगुवाई में Defence Acquisions Council (DAC) की बैठक होगी। इस बैठक में बड़े फैसले लिये जा सकते हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक की रक्षा उपकरण खरीदने के बारे में फैसला लिया जा सकता है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने इस खबर पर ज्यादा डिटेल बताते हुए कहा कि आज की बैठक में सेना के लिए 1.4 लाख करोड़ के डिफेंस इक्विपमेंट खरीदने पर फैसला हो सकता है।

DAC की अहम बैठक आज

लक्ष्मण रॉय ने कहा कि आज दोपहर रक्षा मंत्री की अगुवाई में अहम बैठक हो रही है। इसके आउटकम की घोषणा देर शाम तक की जा सकती है। लेकिन सूत्रों के हवाले से चैनल को खबर मिल रही है उसके लिहाज से माना जा रहा है कि इस बैठक में 1.4 लाख करोड़ रुपये के डिफेंस इक्विपमेंट खरीदने पर होगा विचार और फैसला हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें