डिफेंस कंपनियों के लिए आज बड़ा दिन है। आज देश को 97 तेजस फाइटर जेट और Aircraft carrier मिलने का रास्ता साफ हो सकता है। आज दोपहर रक्षा मंत्री की अगुवाई में Defence Acquisions Council (DAC) की बैठक होगी। इस बैठक में बड़े फैसले लिये जा सकते हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक की रक्षा उपकरण खरीदने के बारे में फैसला लिया जा सकता है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने इस खबर पर ज्यादा डिटेल बताते हुए कहा कि आज की बैठक में सेना के लिए 1.4 लाख करोड़ के डिफेंस इक्विपमेंट खरीदने पर फैसला हो सकता है।