आज 11 अक्टूबर को केंद्रीय कैबिनेट की तय बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी और उन पर निर्णय लिया जायेगा। भारत के ऑटो सेक्टर के लिए भी इस बैठक के नतीजों में कुछ निकल कर सामने आ सकता है। आज कैबिनेट की बैठक में लिथियम समेत कई मिनरल्स के रॉयल्टी रेट पर फैसला आता हुआ दिखाई दे सकता है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को खास सूत्रों के हवाले से ये एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है। बता दें कि लिथियम का देश में तेजी से बढ़ रहे ईवी सेगमेंट यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल में उपयोग होने वाली बैटरियों में बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है। लिथियम की सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी बड़ी डिमांड है।