Get App

Lithium समेत अन्य मिनरल की रॉयल्टी रेट पर आज कैबिनेट में हो सकता है फैसला-सूत्र

Lithium समेत अन्य मिनरल की रॉयल्टी रेट पर आज कैबिनेट की बैठक में निर्णय हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक Lithium के लिए 3 परसेंट रॉयल्टी रेट तय किया जा सकता है। जबकि Niobium) के लिए 3 परसेंट रॉयल्टी रेट तय किया जा सकता है। इसके अलावा नीलामी वाले दूसरे रेयर अर्थ मिनरल पर भी 1 परसेंट रॉयल्टी का प्रस्ताव रखा गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2023 पर 12:56 PM
Lithium समेत अन्य मिनरल की रॉयल्टी रेट पर आज कैबिनेट में हो सकता है फैसला-सूत्र
NALCO, HINDUSTAN COPPER और GMDC कंपनियों के स्टॉक्स पर कैबिनेट के फैसले का असर देखने को मिलेगा। इसकी वजह ये है कि तीनों कंपनियां लिथियम की माइनिंग करती हैं

आज 11 अक्टूबर को केंद्रीय कैबिनेट की तय बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी और उन पर निर्णय लिया जायेगा। भारत के ऑटो सेक्टर के लिए भी इस बैठक के नतीजों में कुछ निकल कर सामने आ सकता है। आज कैबिनेट की बैठक में लिथियम समेत कई मिनरल्स के रॉयल्टी रेट पर फैसला आता हुआ दिखाई दे सकता है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को खास सूत्रों के हवाले से ये एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है। बता दें कि लिथियम का देश में तेजी से बढ़ रहे ईवी सेगमेंट यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल में उपयोग होने वाली बैटरियों में बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है। लिथियम की सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी बड़ी डिमांड है।

3 परसेंट रॉयल्टी रेट तय होने की संभावना

सूत्रों का कहना है कि Lithium समेत अन्य मिनरल की रॉयल्टी रेट पर आज कैबिनेट में फैसला हो सकता है। सूत्रों की मानें तो Lithium के लिए 3 परसेंट रॉयल्टी रेट तय किया जा सकता है। जबकि नियोबियम (Niobium) के लिए 3 परसेंट रॉयल्टी रेट तय किया जा सकता है। ऐसा सूत्रों का कहना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें