दिल्ली में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘गंभीर’ और ‘बहुत खराब’ कैटेगरी के बीच बना हुआ है। कुछ इलाकों में गंभीर और कुछ में बहुत खराब केटेगरी में हवा बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शाम चार बजे तक दर्ज किया गया शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 318 (बहुत खराब) रहा, जो पिछले दिन दर्ज 412 से बेहतर है। अब सोमवार को भी AQI लगभग इसी रेंज में रहने की उम्मीद है।