Get App

Delhi AQI: दिल्ली की हवा अब भी जहरीली! 318 रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स, जानें आज का हाल

Delhi NCR AQI: नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स पर हर घंटे की जानकारी देने वाले ‘समीर ऐप’ के अनुसार, दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से किसी ने भी रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर श्रेणी’ में दर्ज नहीं किया, जबकि बीते दिन 20 केंद्रों ने ‘गंभीर’ वायु गुणवत्ता दर्ज की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2024 पर 10:43 AM
Delhi AQI: दिल्ली की हवा अब भी जहरीली! 318 रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स, जानें आज का हाल
Delhi AQI: दिल्ली की हवा अब भी जहरीली! 318 रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स, जानें आज का हाल

दिल्ली में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘गंभीर’ और ‘बहुत खराब’ कैटेगरी के बीच बना हुआ है। कुछ इलाकों में गंभीर और कुछ में बहुत खराब केटेगरी में हवा बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शाम चार बजे तक दर्ज किया गया शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 318 (बहुत खराब) रहा, जो पिछले दिन दर्ज 412 से बेहतर है। अब सोमवार को भी AQI लगभग इसी रेंज में रहने की उम्मीद है।

नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स पर हर घंटे की जानकारी देने वाले ‘समीर ऐप’ के अनुसार, दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से किसी ने भी रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर श्रेणी’ में दर्ज नहीं किया, जबकि बीते दिन 20 केंद्रों ने ‘गंभीर’ वायु गुणवत्ता दर्ज की थी।

CPCB के आंकड़ों के अनुसार, पीएम 2.5 का स्तर अपराह्न तीन बजे 138 दर्ज किया गया।

दिल्ली के प्रदूषण में किसका रहा कितना योगदान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें