देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-NCR में दिवाली के अगले दिन प्रदूषण काफी बढ़ गया है। पटाखों पर रोक के बावजूद दिल्ली में लोगों ने जमकर आतिशाबाजी की। यही हाल नोएडा और गुरुग्राम में रहा। दिवाली से पहले ही प्रदूषण का लेवल बढ़ा हुआ था और अब दिवाली अगले दिन दिल्ली की हवा और खराब हो गई है। दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा कम 31.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिवाली पर पाकिस्तान के लाहौर और दिल्ली दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर थे।