अगर आप राष्ट्रीय राजधानी में रहते हैं और आपके पास 15 साल से अधिक पुरानी पेट्रोल कार या मोटरसाइकिल है तो अब समय आ गया है कि आप उसे कबाड़ में बेच दें या एक इलेक्ट्रिक किट के साथ उन्हें रेट्रोफिटिंग करवा लें, नहीं तो दिल्ली सरकार जल्द ही सभी पुराने पेट्रोल कारों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर देगी। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की पुरानी गाड़ियों को तेजी से जब्त किया जा रहा है। परिवहन विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि 1 जनवरी 2022 तक जिन गाड़ियों की समय सीमा खत्म हो गई है, उनका रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा रहा है।