Get App

दिल्ली में 15 साल पुरानी पेट्रोल कार या मोटरसाइकिल रखने वाले यह खबर जरूर पढ़ लें, सरकार जल्द ही रद्द कर देगी रजिस्ट्रेशन

कल दिल्ली सरकार ने एक लाख 10 साल से अधिक पुरानी डीजल कारों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 02, 2022 पर 1:47 PM
दिल्ली में 15 साल पुरानी पेट्रोल कार या मोटरसाइकिल रखने वाले यह खबर जरूर पढ़ लें, सरकार जल्द ही रद्द कर देगी रजिस्ट्रेशन
पेट्रोल की 15 साल और डीजल की 10 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ी अब दिल्ली में नहीं चलेंगी

अगर आप राष्ट्रीय राजधानी में रहते हैं और आपके पास 15 साल से अधिक पुरानी पेट्रोल कार या मोटरसाइकिल है तो अब समय आ गया है कि आप उसे कबाड़ में बेच दें या एक इलेक्ट्रिक किट के साथ उन्हें रेट्रोफिटिंग करवा लें, नहीं तो दिल्ली सरकार जल्द ही सभी पुराने पेट्रोल कारों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर देगी। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की पुरानी गाड़ियों को तेजी से जब्त किया जा रहा है। परिवहन विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि 1 जनवरी 2022 तक जिन गाड़ियों की समय सीमा खत्म हो गई है, उनका रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा रहा है।

दिल्ली सरकार ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देश पर शनिवार को 10 साल पुराने एक लाख से अधिक डीजल वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया। दिल्ली परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों का भी रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे पुराने पेट्रोल वाहनों की संख्या 43 लाख से अधिक होने का अनुमान है, जिसमें 32 लाख दोपहिया और 11 लाख कारें शामिल हैं।

दिल्ली में 7 महीनों के बाद सामने आए 2,000 से अधिक कोरोना के नए मामले, CM केजरीवाल बोले- डरने की जरूरत नहीं

परिवहन विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर 10 साल पुराना डीजल वाहन या 15 साल से पुराना पेट्रोल वाहन अगर सड़कों पर दौड़ता हुआ पाया जाता है तो उसे जब्त कर स्क्रैपिंग के लिए भेज दिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि 10 साल पुराने एक लाख से अधिक डीजल वाहनों का दिल्ली सरकार ने रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। उन्होंने बताया कि अब उनके पास दो विकल्प है कि वह अपने वाहनों में इलेक्ट्रिक किट फिट करायें अथवा एनओसी लेने के बाद उसे दूसरे राज्यों में बेच दें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें