Delhi University SRCC College placement 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के SRCC कॉलेज के छात्र को 35 लाख रुपये सालाना का पे पैकेज मिल रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में 2022-23 प्लेसमेंट के पहले सीजन में 13.25 लाख रुपये सालाना का औसत पे पैकेज छात्रों को ऑफर किया जा रहा है। ये ऑफर 220 से अधिक छात्रों को ऑफर किया गया है। वहीं, SRCC के छात्र को अधिकतम 35 लाख रुपये सालाना का पे पैकेज ऑफर किया गया है। मीडियन पे पैकेज 14 लाख रुपये सालाना का रहा है।