देवरिया जिले के बरियारपुर क्षेत्र के मेहरौना स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में एक बड़ा हादसा हो गया है। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह आवासीय (हॉस्टल) इंटर कॉलेज है। कॉलेज प्रबंधन ने रात में बच्चों को बासी पूड़ी और छोला परोस दिया था। इसके बाद हर एक छात्र की तबियत खराब होने लगी। रात में कॉलेज प्रबंधन ने बच्चों को दवा खिला दी। लेकिन उन्हें कोई आराम नहीं हुआ। इसके बाद सुबह तक सभी छात्र बीमार होने लगे। आनन-फानन में छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि 97 छात्रों की तबियत खराब हो गई है। इसमें 47 छात्रों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।