प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की चिंता के बाद डीप फेक पर सरकार लगाम लगाने जा रही है। डीप फेक के बढ़ते मामलों और इसके खतरे को देखते हुए सरकार डीप फेक पर कानून लाने की तैयारी कर रही है। CNBC AWAAZ ने सबसे पहले ये खबर दी थी। इस मामले में सरकार ने आज सोशल मीडिया कंपनियों के साथ बैठक की है। इस बैठक में बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में गूगल, मेटा, ट्विटर के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में डीप फेक को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक अगले 10 दिनों के अंदर सरकार डीप फेक पर दिशानिर्देश जारी कर सकती है।