Get App

55% परिवारों ने इस महीने बढ़ाया खर्च, लेकिन स्वास्थ्य के बजट में कटौती, रिपोर्ट में अहम खुलासा

इस महीने भी गांवों और शहरों में लोग जमकर खर्च कर रहे हैं। एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने जनवरी में गांवों और शहरों से 55 फीसदी कंज्यूमर्स ने स्वीकार किया है कि उन्होंने घरेलू चीजों पर खर्च बढ़ाया है जबकि सिर्फ 8 फीसदी ने ही खर्च कम किया है। यह खुलासा इंडिया कंज्यूमर सेंटिमेंट इंडेक्स से हुआ है जो एक्सिस माय इंडिया हर महीने कंज्यूमर के परसेप्शन के हिसाब से तैयार करती है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 04, 2023 पर 7:07 PM
55% परिवारों ने इस महीने बढ़ाया खर्च, लेकिन स्वास्थ्य के बजट में कटौती, रिपोर्ट में अहम खुलासा
पिछले महीने की तुलना में ऐसे कंज्यूमर्स की संख्या में मामूली गिरावट आई है, जिन्होंने घरेलू चीजों पर खर्च बढ़ाया है।

इस महीने भी गांवों और शहरों में लोग जमकर खर्च कर रहे हैं। एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने जनवरी में गांवों और शहरों से 55 फीसदी कंज्यूमर्स ने स्वीकार किया है कि उन्होंने घरेलू चीजों पर खर्च बढ़ाया है जबकि सिर्फ 8 फीसदी ने ही खर्च कम किया है। यह खुलासा इंडिया कंज्यूमर सेंटिमेंट इंडेक्स से हुआ है जो एक्सिस माय इंडिया हर महीने कंज्यूमर के परसेप्शन के हिसाब से तैयार करती है। हालांकि पिछले महीने की तुलना में ऐसे कंज्यूमर्स की संख्या में मामूली गिरावट आई है, जिन्होंने घरेलू चीजों पर खर्च बढ़ाया है। इस महीने यह आंकड़ा 55 फीसदी है तो पिछले महीने यह 56 फीसदी पर था। यह सर्वे देश भर के 10019 लोगों पर किया गया है और इसमें 70 फीसदी गांवों से हैं।

जरूरी चीजों पर खर्च में कटौती

रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने ऐसे लोगों की संख्या में कमी आई है जिन्होंने पर्सनल केयर और घरेलू चीजों जैसी जरूरी चीजों पर खर्च बढ़ाया है। इस महीने ऐसे लोगों की संख्या 41 फीसदी रही जिन्होंने जरूरी चीजों पर खर्च बढ़ाया है जबकि पिछले महीने यह 46 फीसदी पर था। हालांकि एक साल पहले से तुलना करें तो 73 फीसदी परिवारों ने घरेलू खर्चों में बढ़ोतरी की। वहीं 50 फीसदी का मानना है कि तेज महंगाई के चलते उनका खर्च प्रभावित हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें