बीते वित्त वर्ष 2023-24 में 118.4 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार के साथ चीन, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार (ट्रेडिंग पार्टनर) रहा। भारत के साथ व्यापार के मामले में चीन ने अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है। आर्थिक शोध संस्थान 'ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनीशिएटिव' (GTRI) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार वित्त वर्ष 2023-24 में 118.3 अरब डॉलर का रहा। वित्त वर्ष 2021-22 और 2022-23 में अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर था।