RBI दो महीने में डिजिटल लेंडिंग (Digital Lending) के लिए गाइडलाइंस जारी कर देगा। इससे ऐप पर फटाफट लोन देने वाली कंपनियों की मनमानी रुकेगी। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पिछले कुछ सालों में फटाफट लोन देने वाली कंपनियों की संख्या बढ़ी है। ये कुछ ही मिनट में लोन दे देती हैं। बाद में ये ग्राहकों से खराब सलूक करती हैं। ग्राहकों से इनकी मनमानी की कई शिकायतें आती रही हैं।