Get App

ऐप पर लोन देने वाली कंपनियों की मनमानी बंद होगी, 2 महीने में आ रही RBI की गाइडलाइंस

पिछले कुछ सालों में फटाफट लोन देने वाली कंपनियों की संख्या बढ़ी है। ये कुछ ही मिनट में लोन दे देती हैं। बाद में ये ग्राहकों से खराब सलूक करती हैं। ग्राहकों से इनकी मनमानी की कई शिकायतें आती रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 08, 2022 पर 5:35 PM
ऐप पर लोन देने वाली कंपनियों की मनमानी बंद होगी, 2 महीने में आ रही RBI की गाइडलाइंस
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि केंद्रीय बैंक को डिजिटल लेंडिंग ऐप और प्लेटफॉर्म के शिकार कस्टमर्स की शिकायतें हमें लगातार मिलती रहती हैं

RBI दो महीने में डिजिटल लेंडिंग (Digital Lending) के लिए गाइडलाइंस जारी कर देगा। इससे ऐप पर फटाफट लोन देने वाली कंपनियों की मनमानी रुकेगी। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पिछले कुछ सालों में फटाफट लोन देने वाली कंपनियों की संख्या बढ़ी है। ये कुछ ही मिनट में लोन दे देती हैं। बाद में ये ग्राहकों से खराब सलूक करती हैं। ग्राहकों से इनकी मनमानी की कई शिकायतें आती रही हैं।

वर्किंग ग्रुप सौंप चुका है अपनी रिपोर्ट

शक्तिकांत दास ने कहा, "हमें डिजिटल लेंडिंग पर वर्किंग ग्रुप के रिकॉमेंडेशंस पर कई कमेंट्स मिले हैं। कमेंट को एग्जामिन करने का काम पूरा हो चुका है। अब हम इस बारे में आंतरिक चर्चा करेंगे। एक से दो महीने में गाइडलाइंस को फाइनल कर दिया जाएगा।" केंद्रीय बैंक के डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राय ने कहा कि हमें 650 से ज्यादा कमेंट्स मिले।

आरबीआई की मिल चुकी हैं कई शिकायतें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें