IT मंत्रालय के मुताबिक भारत की डिजिटल इकोनामी अभी करीब 11.8 फीसदी की दर से बढ़ रही है। यहीं नहीं अगले 5 साल में ये दोगुनी गति से बढ़ेगी। डिजिटल इकोनॉमी पर IT मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि देश की डिजिटल इकोनॉमी डबल डिजिट में बढ़ रही है। देश की GDP में डिजिटल इकोनॉमी का योगदान 31.64 लाख करोड़ रुपए है। अगले 6 सालों में भारत की डिजिटल इकोनॉमी 2 गुना गति से बढ़ेगी। 2030 तक GDP में डिजिटल इकोनॉमी का 1/5 योगदान होगा।
