भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भारतपे (BharatPe) से जुड़े हालिया मामलों पर नजर रख रहा है। वह यह जानना चाहता है कि क्या इसमें कॉर्पोरेट गवर्नेंस नियमों का उल्लंघन हुआ है और क्या बैंकों के प्रमोटर्स के लिए तय मानकों पर इसका कोई असर पड़ेगा। दरअसल, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity SFB) के प्रमोटर्स में भारतपे शामिल है। मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने यह जानकारी दी है।