RBI Policy : 4 दिसंबर से RBI की 3 दिनों की MPC की बैठक शुरू हो गई है। 6 दिसंबर को सेंट्रल बैंक अपना फैसला भी सुनाएगा। लेकिन बाजार इस बैठक को सबसे अहम मान रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले हफ्ते ही GDP के आंकड़ों ने निराश किया था। तीसरी तिमाही में देश की GDP 6 फीसदी के नीचे फिसल गई है। उधर महंगाई है कि कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में सवाल उठते हैं कि RBI का ध्यान कहां होगा। ग्रोथ को बढ़ाने पर या महंगाई कम करने पर। लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए RBI क्या रणनीति अपनाएगा? क्या इसके लिए CRR में कटौती होगी? और सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या इस बार RBI दरों में कटौती करेगा और अगर हां तो कितनी? इन सब पर चर्चा के लिए सीएनबीसी-आवाज़ की खास पेशकश आवाज MPC में मेहमानों का एक बेहद खास पैनल मौजूद रहा। इसमें शामिल हुए DSP Finance के VC & CEO जयेश मेहता, बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ इकोनॉमिस्ट मदन सबनिस और CRISIL के चीफ इकोनॉमिस्ट डीके जोशी।