Get App

केमिकल सेक्टर के लिए भी PLI Scheme लाने की योजना,वित्त मंत्री ने किया खुलासा

घरेलू उद्योगों को सपोर्ट देने वाली पीएलआई स्कीम (PLI Scheme) का दायरा अब और बढ़ेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज गुरुवार 27 जुलाई को इससे जुड़ी अहम जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स सेक्टर के लिए भी प्रोडक्ट-लिंक्ड इनसेंटिव (PLI) स्कीम लाने पर विचार कर रही है। जानिए इसे लेकर सरकार की क्या योजना और इस सेक्टर को पीएलआई योजना के तहत लाने की जरूरत क्यों पड़ गई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 27, 2023 पर 1:34 PM
केमिकल सेक्टर के लिए भी PLI Scheme लाने की योजना,वित्त मंत्री ने किया खुलासा
वित्त मंत्री ने केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स सेक्टर के लिए टिकाऊ प्रोडक्ट्स और प्रोसेस को सबसे अहम चुनौती बताया है। (Image- Pixabay)

घरेलू मैनुफैक्चरिंग कंपनियों को सपोर्ट देने वाली पीएलआई स्कीम (PLI Scheme) का दायरा अब और बढ़ेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज गुरुवार 27 जुलाई को इससे जुड़ी अहम जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स सेक्टर के लिए भी प्रोडक्ट-लिंक्ड इनसेंटिव (PLI) स्कीम लाने पर विचार कर रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत का लक्ष्य 2047 तक एनर्जी के मामले में आत्मनिर्भर होना है और 2070 तक नेट जीरो कॉर्बन एमिशन का लक्ष्य हासिल करने की है। उन्होंने ये बातें इंडस्ट्री बॉडी FICCI की तरफ से आयोजित ग्लोबल केमिकल्स एंड पेट्रोकेमिकल्स मैनुफैक्चरिंग हब्स इन इंडिया पर आयोजित एक सम्मेलन में कही।

एनर्जी के मामले में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए 500 गीगावॉट से अधिक नॉन-फॉसिल जेनेरेशन कैपेसिटी बढ़ाना पड़ेगा। सरकार अब तक टेलीकॉम, इलेक्ट्रॉनिक्स, व्हाइट गुड्स, कपड़ा और फार्मा सहित कई क्षेत्रों के लिए 14 पीएलआई योजनाओं की घोषणा कर चुकी है।

M&M में 7% की गिरावट क्यों? RBL Bank की हिस्सेदारी खरीदने से क्या है नाराजगी?

PLI के दायरे में क्यों लाने की है योजना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें