घरेलू मैनुफैक्चरिंग कंपनियों को सपोर्ट देने वाली पीएलआई स्कीम (PLI Scheme) का दायरा अब और बढ़ेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज गुरुवार 27 जुलाई को इससे जुड़ी अहम जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स सेक्टर के लिए भी प्रोडक्ट-लिंक्ड इनसेंटिव (PLI) स्कीम लाने पर विचार कर रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत का लक्ष्य 2047 तक एनर्जी के मामले में आत्मनिर्भर होना है और 2070 तक नेट जीरो कॉर्बन एमिशन का लक्ष्य हासिल करने की है। उन्होंने ये बातें इंडस्ट्री बॉडी FICCI की तरफ से आयोजित ग्लोबल केमिकल्स एंड पेट्रोकेमिकल्स मैनुफैक्चरिंग हब्स इन इंडिया पर आयोजित एक सम्मेलन में कही।