Stock Market News: पैसेंजर कारें और यूटिलिटी वेईकल्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी एमएंडएम (M&M) के शेयरों में आज तेज बिकवाली दिख रही है। आज इंट्रा-डे में इसके शेयर करीब 7 फीसदी टूटकर बीएसई पर 1438 रुपये तक आ गए थे। फरवरी 2022 के बाद से महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) के शेयरों में यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। इस कंपनी के शेयरों में यह गिरावट आरबीएल बैंक (RBL Bank) में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के बाद दिख रही है। हालांकि आरबीएल बैंक के शेयर इंट्रा-डे में 5 फीसदी से अधिक उछलकर 251.20 रुपये पर पहुंच गए लेकिन फिर कमजोर मार्केट सेंटिमेंट और मुनाफावसूली के चलते यह भी फिसलकर रेड जोन में आ गया।
एमएंडएम ने निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक RBL Bank की 3.53 फीसदी हिस्सेदारी 417 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। दिन के आखिरी में बीएसई पर महिंद्रा एंड महिंद्रा 6.39 फीसदी की गिरावट के साथ 1446.85 रुपये (M&M Share Price) और आरबीएल बैंक 2.60 फीसदी की गिरावट के साथ 232.60 रुपये (RBL Bank) पर बंद हुए।
M&M के शेयरों पर क्यों दिख रहा खरीदारी का निगेटिव इफेक्ट
एमएंडएम ने आरबीएल बैंक में 3.53 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। एक्सचेंज फाइलिंग में इसने आगे कहा कि यह आरबीएल बैंक में अपनी हिस्सेदारी और बढ़ा सकती है लेकिन यह 9.9 फीसदी के पार नहीं पहुंचेगी। हालांकि इस खरीदारी का एमएंडएम के शेयरों पर निगेटिव असर दिख रहा है। एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग के एनालिस्ट वरुण बख्शी का कहना है कि बैंकिंग एमएंडएम का कोर बिजनेस नहीं है।
एनालिस्ट के मुताबिक बाजार का मानना है कि जब कंपनी अच्छा करेगी तो यह इसे अपने कोर बिजनेस में लगाएगी लेकिन अब इसने बैंक में हिस्सेदारी खरीद ली है तो यह नॉन-कोर बिजनेस में पैसे डाल सकती है लेकिन यह इसकी फिलॉसफी के खिलाफ है। बता दें कि महिंद्रा ग्रुप फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में अपनी ग्रुप कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के जरिए फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में निवेश करती है।
RBL Bank की क्या है स्थिति
एमएंडएम के शेयरों में आज गिरावट दिख रही है लेकिन इसने जिस आरबीएल बैंक में हिस्सेदारी खरीदी है, उसके शेयरों पर पॉजिटिव असर दिख रहा है। पिछले दो साल इस बैंक के लिए बहुत कठिन रहे हैं। दिसंबर 2021 में बैंक के एमडी और सीईओ विश्ववीर आहूजा का कार्यकाल खत्म हो गया था और केंद्रीय बैंक आरबीआई ने उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया। इसके बाद आरबीआई ने उसी महीने बैंक के बोर्ड में अपने अधिकारी की नियुक्ति की थी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।