फरवरी में जीएसटी कलेक्शन बढ़कर 1.84 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। यह लगातार 12वां महीना है जब जीएसटी कलेक्शन 1.7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है। फरवरी का ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 9.1 फीसदी ज्यादा है। हालांकि, जनवरी के 1.96 लाख करोड़ रुपये के कलेक्शन से यह कम है। रिफंड को एडजस्ट करने के बाद फरवरी में नेट जीएसटी कलेक्शन 8.1 फीसदी ज्यादा रहा।
