आरबीआई द्वारा 10 दिसंबर को जारी ब्रिक्स (BRICS)इकोनॉमिक्स बुलेटिन के मुताबिक कोरोना महामारी से जूझ रहे ब्रिक्स देशों में भारत की इकोनॉमी रिकवरी दूसरे ब्रिक्स देशों की तुलना में ज्यादा तेजी से होगी। इस बुलेटिन में कहा गया है कि 2021 की प्रत्याशित ग्रोथ रिकवरी के अनुमानों पर नजर डालें तो भारत की रिकवरी दूसरे ब्रिक्स देशों से ज्यादा रहने की संभावना है।