Get App

Indian Railway IRCTC: 190 नई ट्रेनें चलाएगी रेलवे, लीज पर लेकर चला सकेंगी प्राइवेट कंपनियां या कोई भी व्यक्ति

रेल मंत्रालय 190 नई ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 24, 2021 पर 11:16 AM
Indian Railway IRCTC: 190 नई ट्रेनें चलाएगी रेलवे, लीज पर लेकर चला सकेंगी प्राइवेट कंपनियां या कोई भी व्यक्ति
railwayFB

रेल मंत्रालय 190 नई ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है। रेल मंत्री ने कहा कि भारत गौरव ट्रेनें प्राइवेट कंपनियों और IRCTC दोनों की तरफ से थीम बेस्ड सर्किट में चलाई जाएंगी। इस नए सेगमेंट के लिए 3,033 कोच को चुना गया है और लगभग 190 ट्रेनों को अलोकेट किया गया है।

वैष्णव ने यह भी कहा कि कोई भी, टूर ऑपरेटर आदि ट्रेनों के लिए आवेदन कर सकता है और लीज पर लेकर और ऑपरेट कर सकता है। साथ ही टूर ऑपरेटर ही रेट के बारे में फैसला करेंगे।

रेल मंत्री ने कहा कि हमने भारत गौरव ट्रेनों के लिए 180 से अधिक ट्रेनों का आवंटन किया है और 3033 कोचों की पहचान की है। इसके लिए एप्लीकेशन लेना शुरू कर दिया है। हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। स्टेक होल्डर्स ट्रेनों को अपने हिसाब से मोडिफाई कर चला सकते हैं। रेलवे इनमें उनकी मेंटेनेंस, पार्किंग और दूसरे सुविधाओं में मदद करेगा।

रेल मंत्री ने यह भी कहा कि भारत गौरव ट्रेनें देश की संस्कृति, विरासत को प्रदर्शित करने वाली थीम पर आधारित होंगी। वैष्णव ने आगे कहा कि यह विचार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से आया है, जिन्होंने थीम-बेस्ड ट्रेनों का सुझाव दिया, ताकि देश के लोग भारत की विरासत को समझ सकें, उसकी सराहना कर सकें और उसे आगे बढ़ा सकें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें