रेल मंत्रालय 190 नई ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है। रेल मंत्री ने कहा कि भारत गौरव ट्रेनें प्राइवेट कंपनियों और IRCTC दोनों की तरफ से थीम बेस्ड सर्किट में चलाई जाएंगी। इस नए सेगमेंट के लिए 3,033 कोच को चुना गया है और लगभग 190 ट्रेनों को अलोकेट किया गया है।