भारत के सर्विस सेक्टर की आउटपुट ग्रोथ (India's services sector output growth) नंवबर महीने में तीन महीने के हाई पर रही है। इस अवधि में मांग में मजबूती के साथ कंपनियों के कारोबार में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। SNP ग्लोबल इंडिया सर्विसेज पीएमआई एक्टिविटी इंडेक्स ( S&P Global India Services PMI Business Activity Index) अक्टूबर के 5.1 के स्तर से बढ़कर नवंबर में 56.4 के स्तर पर पहुंच गई है। ये सर्विस सेक्टर के आउटपुट में तेज बढ़ोतरी की ओर संकेत करती है। बढ़ते ऑपरेटिंग खर्चे के बीच नवंबर में देश की सर्विसेस पीएमआई तीन महीने में सबसे ज्यादा तेज गति से बढ़ती नजर आई है। इस सर्वे में भाग लेने वाली कंपनियों का कहना है कि नवंबर महीने में डिमांड में काफी अच्छी बढ़त देखने को मिली है। इसके अलावा मार्केटिंग और सेल्स की गतिविधियां भी काफी मजबूत स्तर पर रही हैं।