भारत में बनने वाली नई सरकार को विरासत में मजबूत अर्थव्यवस्था मिलेगी। रिकॉर्ड आर्थिक वृद्धि दर के साथ मजबूत टैक्स रेवेन्यू, डिजिटल और वित्तीय बुनियादी ढांचे का तेजी से विस्तार और मजबूत विनिर्माण क्षेत्र नई सरकार को अगली पीढ़ी के सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए आधार देगा और ये चीजें देश को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बना सकती हैं। विशेषज्ञों ने यह बात कही।