Get App

Microsoft आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में इंडिया की मदद करेगी, सत्या नाडेला ने किया ऐलान

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नाडेला ने कहा कि मैं इंडिया के लिए को-पायलट बनना चाहता हूं। इससे इंडिया एआई का फायदा उठा सकता है, अपने एआई प्रोडक्ट्स बना सकता है और दूसरे देशों को उनका एक्सपोर्ट कर सकता है। कोपायलट माइक्रोसॉफ्ट का एआई-आधारित डिजिटल असिस्टेंट है। यह ठीक उसी तरह से है जैसे OpenAI का चैटजीपीटी (ChatGPT) है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 07, 2024 पर 4:53 PM
Microsoft आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में इंडिया की मदद करेगी, सत्या नाडेला ने किया ऐलान
नाडेला ने कहा कि एआई के इस जेनरेशन का फायदा यह है कि इससे लर्निंग आसान हो जाती है।

Microsoft के सीईओ सत्या नाडेला ने कहा है कि उनकी कंपनी इंडिया के लिए 'Copilot' बनना चाहती है। इंडिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फायदा उठाने की दिशा में बढ़ रहा है। कोपायलट माइक्रोसॉफ्ट का एआई-आधारित डिजिटल असिस्टेंट है। यह ठीक उसी तरह से है जैसे OpenAI का चैटजीपीटी (ChatGPT) है। मुंबई में 7 फरवरी को आयोजित माइक्रोसॉफ्ट के प्रोग्राम 'सीईओ कनेक्शन' के दौरान सीएनबीसी-टीवी18 की शिरीन भान को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मैं इंडिया के लिए को-पायलट बनना चाहता हूं। इससे इंडिया एआई का फायदा उठा सकता है, अपने एआई प्रोडक्ट्स बना सकता है और दूसरे देशों को उनका एक्सपोर्ट कर सकता है।

इंडिया में एआई के इस्तेमाल की व्यापक संभावना

नाडेला 7 फरवरी की सुबह दो दिन की यात्रा पर मुंबई पहुंचे। वह हर साल इंडिया आते हैं। उनकी यात्रा के लिए 2024 की थीम एआई और इससे पैदा होने वाले मौके हैं। उनके 8 फरवरी को बेंगलुरु जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इंडिया में एआई और जेनरेटिव एआई जैसी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल की व्यापक संभावनाएं हैं। पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के साथ ही कई तरह इंडस्ट्री में इसका इस्तेमाल हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Microsoft के सीईओ सत्या नाडेला ने इंडिया में AI की प्रगति की तारीफ की, कहा-इससे दुनिया और इंडिया के बीच फर्क घटा है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें