Microsoft के सीईओ सत्या नाडेला ने कहा है कि उनकी कंपनी इंडिया के लिए 'Copilot' बनना चाहती है। इंडिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फायदा उठाने की दिशा में बढ़ रहा है। कोपायलट माइक्रोसॉफ्ट का एआई-आधारित डिजिटल असिस्टेंट है। यह ठीक उसी तरह से है जैसे OpenAI का चैटजीपीटी (ChatGPT) है। मुंबई में 7 फरवरी को आयोजित माइक्रोसॉफ्ट के प्रोग्राम 'सीईओ कनेक्शन' के दौरान सीएनबीसी-टीवी18 की शिरीन भान को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मैं इंडिया के लिए को-पायलट बनना चाहता हूं। इससे इंडिया एआई का फायदा उठा सकता है, अपने एआई प्रोडक्ट्स बना सकता है और दूसरे देशों को उनका एक्सपोर्ट कर सकता है।
