प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को एक बहुत बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को वाराणसी हवाई अड्डे के विकास के लिए 2,869.65 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसमें एक नया टर्मिनल, एयर स्ट्रिप का विस्तार भी होगा। नई सरकार बनने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल और आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) की पहली बैठक हुई। इसमें 14 खरीफ सीजन की फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को भी मंजूरी दी गई।