कोटक महिंद्रा एएमसी के एमडी और सीईओ निलेश शाह ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को गोल्ड के इंपोर्ट बिल पर नजर रखने की सलाह दी है। सीएनबीसी-टीवी18 के एक प्रोग्राम में उन्होंने कहा कि बजट में कस्टम ड्यूटी घटने के बाद और अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उछाल के मद्देनजर गोल्ड के इंपोर्ट बिल पर नजर रखना जरूरी है। उन्होंने सोने की कीमतों में तेजी का अनुमान जताया। उन्होंने कहा कि शुरुआती संकेतों से ऐसा लगता है कि हम 700 टन सोने का आयात कर रहे हैं। यह करीब 35-40 अरब डॉलर के बराबर है।