इंडिया की ग्रोथ साइकिल के पीक पर पहुंच जाने का अनुमान है। Nomura ने यह कहा है। हालांकि, सरकार का मानना है कि इंडियन इकोनॉमी की ग्रोथ (GDP) के डेटा से पता चलता है कि रिकवरी रफ्तार पकड़ रही है। Nomura की इकोनॉमिस्ट्स Sonal Verma और Aurodeep Nandi ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ऐसा लगता है कि इंडिया की ग्रोथ साइकिल पीक पर पहुंच गई है। इसके बाद इकोनॉमी में स्लोडाउन दिख सकता है, जिसका दायरा व्यापक होगा। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि लोअर इनफ्लेशन की वजह से आने वाले महीनों में प्राइवेट कंजम्प्शन को सपोर्ट मिलेगा। लेकिन, फाइनेंशिल कंडिशंस पर दबाव और कमजोर ग्लोबल डिमांड का असर इनवेस्टमेंट और एक्सपोर्ट्स पर पड़ेगा। कोरोना की महामारी के बाद सर्विसेज में रिकवरी का प्रोसेस करीब पूरा हो चुका है। नोमुरा के इकोनॉमिस्ट्स की यह रिपोर्ट तब आई है, जब सितंबर तिमाही के इंडियन इकोनॉमी की ग्रोथ के डेटा आ चुके हैं।