रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) एक बार फिर ब्याज दर को स्थिर रख सकती है। केंद्रीय बैंक 10 अगस्त को रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं करने का फैसला कर सकता है। अगर ऐसा होता है, यह लगातार तीसरी बार होगा, जब पॉलिसी रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। रेपो रेट वह दर है, जिस पर रिजर्व बैंक, कमर्शियल बैंकों को लोन देता है।