RBI Monetary Policy Meet 2024 Updates: केंद्रीय बैंक RBI ने आज चालू वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी मौद्रिक नीति का ऐलान किया है। इस बार भी रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई में मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) अपनी रिव्यू मीटिंग के बाद इसका ऐलान किया। रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर है। आम लोगों की निगाहें इस पर लगी हुई थी कि क्या इस बार राहत मिल पाएगी। अगर आरबीआई रेपो रेट की दरों में कटौती करता तो आम लोगों को सबसे बड़ी राहत लोन की किश्त कम होने के रूप में मिलती। हालांकि अधिकतर एक्सपर्ट्स के अनुमान के मुताबिक इस बार भी दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। अभी कुछ समय पहले अमेरिकी फेड और बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी दरों में कोई बदलाव नहीं किया था।