आपके होम लोन की समान मासिक किश्तें (equated monthly installments (EMI) और ब्याज का बोझ अभी अपरिवर्तित रहेगा। आरबीआई मौद्रिक नीति समिति (RBI Monetary Policy Committee (MPC) ने लगातार छठी बार रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखने का निर्णय लिया है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे अग्रणी बैंक वर्तमान में 8.35-8.75 प्रतिशत से शुरू होने वाली होम लोन दरें ऑफर करते हैं। 1 अक्टूबर, 2019 से, बैंकों ने फ्लोटिंग-रेट रिटेल लोन को एक बाहरी बेंचमार्क से जोड़ दिया है। ये ज्यादातर मामलों में रेपो रेट है। इसलिए रेपो रेट में कोई भी बदलाव सीधे इन लोन की ब्याज दरों को प्रभावित करता है।