Get App

Share Market Holiday: आज महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे भारतीय शेयर बाजार, BSE, NSE पर नहीं होगा कारोबार

पिछले कारोबार दिन यानी 28 फरवरी को सेंसेक्स 366.64 अंक ऊपर 57,858.15 पर और निफ्टी 128.90 अंक ऊपर 17,278 पर बंद हुआ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2022 पर 9:06 AM
Share Market Holiday: आज महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे भारतीय शेयर बाजार, BSE, NSE पर नहीं होगा कारोबार
आज BSE, NSE, मेटल, बुलियन, फॉरेक्स और कमोडिटी बाजार महाशिवरात्रि की वजह से बंद रहेंगे

महाशिवरात्रि 2022 के अवसर पर 1 मार्च को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (National Stock Exchange of India(NSE) और BSE बंद रहेंगे। मेटल और बुलियन समेत थोक जिंस बाजार भी बंद रहेंगे। फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट में भी कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। वहीं पिछले कारोबारी दिन यानी कि 28 फरवरी को सेंसेक्स 366.64 अंक या 0.64 प्रतिशत ऊपर 57,858.15 पर और निफ्टी 128.90 अंक या 0.75 प्रतिशत ऊपर 17,278 पर बंद हुआ था।

इसमें Maruti Suzuki, Axis Bank, State Bank of India, IndusInd Bank और UPL निफ्टी के टॉप गेनर रहे, जबकि टॉप लूजर्स में Wipro, Bajaj Finserv, Titan Company, Infosys और Tech Mahindra शामिल रहे।

बीएसई पर मेटल इंडेक्स में 5.4 प्रतिशत, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 2.4 प्रतिशत और पावर इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत की तेजी रही। आईटी इंडेक्स में एक प्रतिशत की तेजी आई, लेकिन ऑटो और बैंकेक्स में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई।

ब्रॉडर इंडेस्केस ने बेंचमार्क के अनुरूप प्रदर्शन किया। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में प्रत्येक में 0.8 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें