महाशिवरात्रि 2022 के अवसर पर 1 मार्च को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (National Stock Exchange of India(NSE) और BSE बंद रहेंगे। मेटल और बुलियन समेत थोक जिंस बाजार भी बंद रहेंगे। फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट में भी कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। वहीं पिछले कारोबारी दिन यानी कि 28 फरवरी को सेंसेक्स 366.64 अंक या 0.64 प्रतिशत ऊपर 57,858.15 पर और निफ्टी 128.90 अंक या 0.75 प्रतिशत ऊपर 17,278 पर बंद हुआ था।
