फरवरी में देश का व्यापार घाटा कम होकर 14.05 अरब डॉलर रह गया। वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों से यह बात सामने आई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल फरवरी में भारत का निर्यात लगातार चौथे महीने घटकर 36.91 अरब डॉलर रह गया। पेट्रोलियम कीमतों में उतार-चढ़ाव और वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण ऐसा हुआ। पिछले साल के समान महीने में देश का निर्यात 41.41 अरब डॉलर रहा था।