Get App

Trump Effect on Rupee: ट्रंप के आने से रुपये पर बनेगा दबाव? RBI की ये है तैयारी

Trump Effect on Rupee: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अमेरिकी टैरिफ के बढ़ने की आशंका बनी है। ऐसे में चाइनीज युआन के साथ भारतीय रुपये की गिरावट के लिए भी केंद्रीय बैंक RBI ने कमर कस ली है। युआन के गिरने से चाइनीज वस्तुओं की कीमतें कम होंगी जिससे आयात बढ़ सकता है और किसी भी देश के साथ भारत का जो कारोबारी घाटा है, वह और बढ़ सकता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 10:24 AM
Trump Effect on Rupee: ट्रंप के आने से रुपये पर बनेगा दबाव? RBI की ये है तैयारी
शुक्रवार को रुपया 84.3750 पर बंद हुआ था और यह मई के बाद की सबसे बड़ी वीकली गिरावट थी। हालांकि इसके बावजूद भारतीय करेंसी सबसे कम उतार-चढ़ाव वाली करेंसीज में शुमार रही।

Trump Effect on Rupee: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अमेरिकी टैरिफ के बढ़ने की आशंका बनी है। ऐसे में चाइनीज युआन के साथ भारतीय रुपये की गिरावट के लिए भी केंद्रीय बैंक RBI ने कमर कस ली है। यह जानकारी न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों ने दी है। सूत्रों के मुताबिक युआन के गिरने से चाइनीज वस्तुओं की कीमतें कम होंगी जिससे आयात बढ़ सकता है और किसी भी देश के साथ भारत का जो कारोबारी घाटा है, वह और बढ़ सकता है। सूत्रों ने बताया कि रुपये की गिरावट को लेकर आरबीआई तैयार है और विदेशी मुद्रा भंडार के जरिए इसकी गिरावट को नियंत्रित करने की कोशिश की जाएगी।

ट्रंप जब पहली बार राष्ट्रपति बने थे तो टैरिफ में बढ़ोतरी के चलते 2018-19 में डॉलर के मुकाबले युआन 11.5% गिरा था और मॉर्गन स्टेनली के अनुसार इसने टैरिफ में बढ़ोतरी के असर को दो-तिहाई कम कर दिया थाअसर कम किया था। इस दौरान रुपया 11.2% गिरा था। इस साल रुपया अधिकतर समय युआन के मुकाबले 11.50-12 के दायरे में ऊपर-नीचे हो रहा है। दोनों करेंसीज इस साल डॉलर के मुकाबले समान रूप से कमजोर हुई हैं- युआन में 0.9% की गिरावट आई है, जबकि रुपया 1.4% गिरा है।

एनालिस्ट्स का क्या है अनुमान

एनालिस्ट्स ने पहले ही रुपये की गिरावट का अनुमान जारी करना शुरू कर दिया है। एचडीएफसी बैंक के एनालिस्ट्स का अनुमान है कि एक साल के भीतर एक डॉलर की तुलना में रुपया 85 रुपये के लेवल को पार कर जाएगा। वहीं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का भी अनुमान है कि यह 84.50 तक पहुंच सकता है और यह इसके पहले के अनुमान मार्च से पहले ही हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें