Get App

RBI क्या अगस्त में भी इंटरेस्ट रेट बढ़ाएगा? अगले माह 2-4 तारीख को होगी MPC की बैठक

सरकार ने इस हफ्ते जून के रिटेल इनफ्लेशन के डेटा जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले महीने खुदरा महंगाई दर 7.01 फीसदी रही। यह मई के 7.04 के मुकाबले मामूली कम है। यह लगातार छठा महीना है, जब रिटेल इनफ्लेशन RBI के 6 फीसदी के टारगेट से ज्यादा बना हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 15, 2022 पर 9:47 AM
RBI क्या अगस्त में भी इंटरेस्ट रेट बढ़ाएगा? अगले माह 2-4 तारीख को होगी MPC की बैठक
RBI इस साल मई और जून में इंटरेस्ट रेट बढ़ा चुका है।

अगले महीने RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक होने वाली है। यह बैठक 2 तारीख को शुरू होगी और 4 तारीख को खत्म होगी। 4 तारीख को RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास MPC की बैठक के फैसलों के बारे में बताएंगे। सवाल है कि क्या आरबीआई एक बार फिर इंटरेस्ट रेट (Repo Rate) बढ़ाएगा?

RBI ने इस साल पहली बार मई में रेपो रेट 0.40 फीसदी बढ़ाया था। फिर, उसने जून में भी रेपो रेट 0.50 फीसदी बढ़ाया। दो बार की वृद्धि के बाद रेपो रेट 0.90 फीसदी बढ़कर 4.90 फीसदी पर पहुंच गया है। केंद्रीय बैंक ने तेजी से बढ़ती महंगाई को कंट्रोल में करने के लिए इंटरेस्ट रेट बढ़ाने और लोन महंगा करने की पॉलिसी अपनाई है।

यह भी पढ़ें : Windfall Tax : तेल उत्पादक कंपनियों को मिलेगी राहत, विंडफाल टैक्स में कमी कर सकती है सरकार

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें