डिजिटल या ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) के मामले बढ़ने से बैंकिंग के नए तरीकों को लोग संदेह की नजर से देखने लगे हैं। फ्रॉड करने वाले अलग-अलग तरीकों से लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे हैं। यहां तक कि बैंक में काम करने वाले लोगों के साथ भी फ्रॉड के मामले सामने आए हैं। आइए ऐसे कुछ मामलों के बारे में जानते हैं और यह भी समझते हैं कि इनसे बचने के क्या उपाय हैं।