देश में अब केंद्रीय विद्यालयों और जवाहर नवोदय विद्यालयों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 85 नए केंद्रीय विद्यालयों (KVs) और 28 जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNVs) को खोलने की मंजूरी दे दी है। दस साल में स्कूलों के विस्तार को लेकर केंद्र सरकार का यह सबसे बड़ा कदम है। इस पहल का उद्देश्य देशभर में 82,000 से अधिक छात्रों को किफायती और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है। इस पहल का उद्देश्य देश भर में 82,000 से अधिक छात्रों को किफायती और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है। इसके अलावा एक केंद्रीय विद्यालय का विस्तार भी किया जाएगा। इससे पहले केंद्रीय विद्यालयों का सबसे बड़ा विस्तार मार्च 2019 में हुआ था, जब 50 नए स्कूलों को मंजूरी दी गई थी, जबकि फरवरी 2014 में यूपीए सरकार ने 54 स्कूलों को खोलने की मंजूरी दी थी। हालांकि इनमें से कई स्कूल अभी भी अस्थायी कैंपसों में चल रहे हैं।