Bihar School Closing: देश के कई हिस्सों में ठंड कहर बरपा रही है। सर्दी के भीषण प्रकोप को देखते हुए यूपी-बिहार के कई इलाकों में स्कूलों में छुट्टी की गई। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के बांका जिले में 8वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई हैं। बढ़ती सर्दी और कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला किया है। अब नए आदेश के तहत बांका जिले में 8वीं तक के सभी स्कूल 17 जनवरी तक बंद रहेंगे।