BRABU Result Part 3 OUT: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी (BRABU) ने 2021-24 सत्र के लिए पार्ट 3 के नतीजों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। बीए, बीएससी, बीकॉम समेत जैसे अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला लेने वाले छात्र अब अपने परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना कॉलेज चुनना होगा और अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। BRABU ने बुधवार (18 दिसंबर, 2024) को BA, BSc, BCom TDC पार्ट III परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी किया। जो छात्र BA, BSc, BCom TDC पार्ट III परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट- brabu.net पर परिणाम देख सकते हैं। साथ ही स्कोरकार्ड पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।