Get App

CBSE ने छात्रों को दी बड़ी राहत, 15 मार्च को होली के कारण छूट गई बोर्ड परीक्षा तो कोई बात नहीं, मिलेगी ये सुविधा!

CBSE 12th Board Exam : 15 मार्च को होली के कारण बोर्ड परीक्षा में शामिल न हो पाने की टेंशन ले रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। CBSE उन छात्रों के लिए एक खास परीक्षा कराने का फैसला किया है जो होली के कारण 15 मार्च 2025 की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 13, 2025 पर 10:34 PM
CBSE ने छात्रों को दी बड़ी राहत, 15 मार्च को होली के कारण छूट गई बोर्ड परीक्षा तो कोई बात नहीं, मिलेगी ये सुविधा!
15 मार्च को होली के कारण बोर्ड परीक्षा में शामिल न हो पाने की टेंशन ले रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आई है।

CBSE 12th Board Exam : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने उन छात्रों के लिए एक खास परीक्षा कराने का फैसला किया है जो होली के कारण 15 मार्च 2025 की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। इस बार होली 14 मार्च को मनाई जा रही है , लेकिन देश के कुछ जगहों पर इसका जश्न 15 मार्च को भी मनाई जा रही है। ऐसे में जिन छात्रों की परीक्षा उसी दिन है, उन्हें परेशानी न हो, इसलिए सीबीएसई ने बाद में उनके लिए फिर से परीक्षा कराने का फैसला किया है।

CBSE ने छात्रों को दी बड़ी राहत

सीबीएसई ने होली के कारण 15 मार्च 2025 की परीक्षा में शामिल न हो पाने वाले छात्रों के लिए एक खास मौका देने का फैसला किया है। बोर्ड का कहना है कि, इस कदम से यह सुनिश्चित होगा कि किसी भी छात्र का नुकसान न हो और वे अपनी परीक्षा बिना किसी चिंता के दे सकें। बोर्ड के नोटिस में बताया गया है कि होली 14 मार्च को मनाई जाएगी, लेकिन कुछ जगहों पर यह 15 मार्च तक चलेगी। ऐसे में, जिन छात्रों को 15 मार्च की परीक्षा देने में दिक्कत होगी, वे उस दिन परीक्षा न देने का फैसला कर सकते हैं।

होंगे स्पेशल एग्जाम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें