CBSE 12th Board Exam : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने उन छात्रों के लिए एक खास परीक्षा कराने का फैसला किया है जो होली के कारण 15 मार्च 2025 की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। इस बार होली 14 मार्च को मनाई जा रही है , लेकिन देश के कुछ जगहों पर इसका जश्न 15 मार्च को भी मनाई जा रही है। ऐसे में जिन छात्रों की परीक्षा उसी दिन है, उन्हें परेशानी न हो, इसलिए सीबीएसई ने बाद में उनके लिए फिर से परीक्षा कराने का फैसला किया है।