CUET UG 2024 Tips: देश के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए शिड्यूल जारी हो चुका है। छात्रों के पास बेहद कम समय बचा है। 15 मई 2024 से इसकी परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। करीब 250 विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए 13 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं। ऐसे में कॉम्पिटिशन बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। लिहाजा अच्छे कॉलेज दाखिले के लिए बेहतर रणनीति के साथ मैदान में उतरना होगा। एक छोटी सी गलती से बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं। जिससे अच्छे अंक लाने में मदद मिल सकती है।